कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार, 08 जुलाई 2025 को दो बड़े अनधिकृत भू-विन्यासों को ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण की रुड़की शाखा द्वारा की गई इस कार्रवाई में रंगोली गार्डन के पीछे ‘आकाशदीप’ नाम से विकसित की जा रही लगभग 10 बीघा भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
इसके अलावा पप्पू ठेकेदार द्वारा स्लाटर हाउस नाली रोड, पठानपूरा, मंगलौर में विकसित की जा रही लगभग 15-16 बीघा भूमि की अवैध कॉलोनी पर भी बुलडोजर चला।
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई अवैध निर्माणों और भू-विन्यासों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत की गई है। ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा और संपूर्ण कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं विधि सम्मत तरीके से संपन्न कराई गई।
प्राधिकरण की अपील:
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी भू-विकास या निर्माण कार्य से पहले प्राधिकरण से विधिवत स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें। अवैध निर्माणों के खिलाफ प्राधिकरण की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।