कमल शर्मा (हरिहर सामाचार)
“उत्तराखंड के नए जिलों में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने बढ़ाया अपना कदम, नई कार्यकारिणी द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत निवारण के दिए निर्देश”
हरिद्वार, 5 जुलाई।
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की एक विशेष बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैंप कार्यालय पर किया गया। बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष और जनपद हरिद्वार जिला अध्यक्ष संजीव बालियान और देहरादून के जिला अध्यक्ष दीपक चार्य के द्वारा किया गया। संजीव बालियान द्वारा बैठक में उपभोक्ताओं के वर्तमान मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ मनु शिवपुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संगठन का प्रचार प्रसार करने के लिए नई नई योजनाएं बनाने हेतु आई टी प्रभार आकाश भारद्वाज को सौंपा गया । उत्तराखंड के तमाम जिलों में तहसील स्तर और ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकारिणी के गठन करने के दिशा निर्देश प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिए गए। एडवोकेट अर्क शर्मा द्वारा इसके कॉलेज और स्कूलों में मेधावी छात्रों के बीच उपभोक्ता कानून को लेकर प्रशिक्षण और सेमिनार आयोजन करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए गए। दिव्यांश पंडित, व बादल अरोड़ा व श्री मति संतोष शर्मा को नए कार्यकर्ता साथ में जोड़ने की जिम्मेदारी प्रदान की गई।
छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पत्र जारी किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है और हम इसके लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। प्रदेश कार्यकारणी उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन का उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। हम निरंतर कार्य करते हुए ग्राहक को न्याय दिला रहे है।नीतीश रेहान ने कहा कि हरिद्वार के सभी जिलों में जल्द ही टीम संगठित की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से हरिद्वार जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ,रुद्र पुर जिला अध्यक्ष दीपक चार्य , प्रदेश सचिव एडवोकेट अर्क शर्मा, प्रदेश मुख्य उपाध्यक्ष रचित कुमार, लीगल एडवाइजर एड. पुनीत कंसल , प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश रेहान, आकाश भारद्वाज, दिव्यांश शर्मा,मधुर मोहन शर्मा , श्रीमती संतोष शर्मा, हर्ष दीप सिंह, बादल अरोड़ा,तरुण शर्मा ,आदि लोग मौजूद रहें।