प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर अब 10 जुलाई तक होंगे पंजीयन​, जानिए क्या है पूरा प्रोसीजर ?

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार 3 जुलाई
उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम सेम में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन अब 10 जुलाई तक होंगें । हरिद्वार के प्राचीनतम एस एम जे एन महाविद्यालय में प्रवेश के लिए क्रेज बना हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने इसका श्रेय महाविद्यालय के उच्च गुणवत्तापूर्व शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों को दिया है। उन्होंने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए., बी.कॉम तथा बी.एससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साईंस) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरकर जमा करना सुनिश्चित कर लें। प्राचार्य प्रो डॉ बत्रा ने बताया कि प्रवेश हेतु मैरिट सूची आज जारी कर दी गई है । इस सन्दर्भ में कॉलेज की विभिन्न प्रवेश समितियों की बैठक प्राचार्य कक्ष
में आयोजित की गई ।30 जून तक फॉर्म भरने वालें प्रवेश के आवेदकों को समाहित कर मैरिट लिस्ट बनाईगई हैं । मैरिट लिस्ट कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है ।
प्रवेश प्रक्रिया प्रातः 9 .30 बजे से शुरू होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *