ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल के सौजन्य से लगेगा निशुल्क जांच शिविर (Tap कर जाने कब और कहां)

हरिद्वार दिनांक 3 जुलाई 2025 को गेंडीखाता स्थित “शहीद मनोज सिंह चौहान इंटर कॉलेज” में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर “माननीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के सौजन्य से श्री ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा संचालित किया जा रहा है”।

इस शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वीरेंद्र रावत जी तथा संत श्री बालकदास जी महाराज के करकमलों द्वारा किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इस चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा बाल रोग विशेषज्ञ जैसी प्रमुख विश्लेषण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही बी.पी., शुगर, पल्स, बुख़ार आदि की निःशुल्क जांच की जाएगी। मरीजों की आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त शिविर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है, जिसमें भाग लेकर लोग किसी की जीवन रक्षा में योगदान दे सकते हैं। यदि किसी मरीज को गंभीर बीमारी या ऑपरेशन की आवश्यकता होती है और वह आयुष्मान कार्ड धारक है, तो उसे निःशुल्क इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया गया है कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 7088626235, 9359495714

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *