कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
श्यामपुर, 19 जून 2025 — पावन नगरी श्यामपुर एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर होने जा रही है, जहाँ आचार्य ललितानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में माँ कामाख्या देवी के सम्मान में भव्य हवन अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देशभर से साधु-संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।
माँ कामाख्या, जिन्हें तंत्र साधना की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है, उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने हेतु यह विशेष महायज्ञ एवं मेला आयोजित किया जा रहा है। आचार्य ललितानंद जी का यह संकल्प है कि भक्तों को इस पावन अवसर पर माँ के दिव्य स्वरूप के दर्शन, पूजन एवं हवन के माध्यम से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हो।
आयोजन में प्रतिदिन विशेष हवन, मंत्रोच्चारण, भजन-कीर्तन, प्रवचन एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। महराज जी ने सभी श्रद्धालुओं, साधु-संतों एवं धर्मप्रेमियों से सादर अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक उत्सव में सहभागी बनकर माँ कामाख्या की कृपा प्राप्त करें और अपने जीवन को दिव्यता से भरें।
स्थान: मां कामाख्या आश्रम, आचार्य ललितानंद जी महाराज श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार
तिथि: 19 जून
मुख्य आयोजन:माँ कामाख्या हवन तांत्रिक अनुष्ठान भजन संध्या प्रवचन एवं साधु संगति
🔸 भक्ति, श्रद्धा और साधना का संगम – माँ कामाख्या महायज्ञ में पधारें और पुण्य प्राप्त करें।