केशव चौहान हरिद्वार///
हरिद्वार के बहादराबाद में बृहस्पतिवार की शाम एक युवक पर जानलेवा हमला हो गया। नितेश चौहान, पुत्र दिनेश चौहान, शाम करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच अपनी कंपनी से निकलकर वाइन शॉप पहुंचे थे। इसी दौरान हमला हुआ।
जानकारी के मुताबिक, जब नितेश चौहान वाइन शॉप के बाहर अपनी गाड़ी बैक कर रहे थे, तभी 10 से 12 अज्ञात लड़कों ने उन पर और उनके साथी पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने गाड़ी से उतारकर दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में नितेश चौहान और उनके साथी को ,गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नितेश चौहान ने बताया कि हमला पूर्व नियोजित लग रहा था। हमलावरों में से एक लगातार कह रहा था यही है, इसे मारो। इससे साफ है कि नितेश को पहचान कर टारगेट किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बाइट :- नीतेश चौहान पीड़ित