कमल शर्मा हरिद्वार
19 अप्रैल 2025,Aurovelly आश्रम रायवाला ऋषिकेश में हुआ रिट्रीट सेरेमनी का भव्य शुभारंभ ग्रैंड मास्टर डॉ एस रंजन ने दीप प्रजज्वलन एवं शंखनाद कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम में दूर शहरों से आए साधकों ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए डाँ एस रंजन ने बताया कि “यह एक परिवर्तनकारी रिट्रीट है जिसका अनुभव प्रत्येक साधक को करना चाहिए आगे बताते हुए डॉ रंजन ने कहा कि Retreat Ceremony में बीटल्स आश्राम में ध्यान करने से एक पवित्र अर्जा का संचार होगा यह वह स्थान है जहाँ बीटल्स ने महेश योगी के साथ अभ्यास किया था। वशिष्ठ गुफा और जल में ध्यान- करने से आध्यात्मिक शक्ति को बल मिलता हैl

इस विषय पर बोलते हुये जयपुर से आई साधक डॉ बेला मलिक ने बताया कि अपने अंदर की आध्यात्मिक ऊर्जा को इस समारोह द्वारा जानने का सुनहरा अवसर मिला है। हमारे सोल कोच डॉ एस रंजन जी इस रिट्रीट द्वारा साधकों को शारीरिक एवं मानसिक बाहरी एवं आध्यात्मिक शांति एवं खुद को संपूर्णता से जानने का अवसर प्रदान करेंगे l

ज्ञानोदय समारोह द्वारा संपूर्ण रोमांस का अनुभव भी कराया जाएगा जिसमें की वॉटर राफ्टिंग जो की ऋषिकेश में कराया जाएगा गंगा में ध्यान शरीर के बारे में ज्ञान EFT रंग चिकित्सा न्यूरोप्लास्टिसिटी चिन – यांग पॉइंट्स सूर्य दर्शन चक्र संतुलन आदि कराया जाएगाl ज्ञानोदय समारोह 19 से 22 अप्रैल तक चलेगा l