40 वीं वाहिनी पीएसी में 03 दिवसीय 23वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता वर्ष-2025 का समापन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

दिनांक 13.12.2025 को 03 दिवसीय 23वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी एवं डॉग स्क्वाड
प्रतियोगिता वर्ष-2025 का समापन 40वी वाहिनी पीएसी के प्रांगण में बैंड की मधुर धुन के मध्य मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार मीणा पुलिस महानिरीक्षक (अपराध, कानून व्यवस्था एवं जीआरपी) के कर कमलों द्वारा किया गया।

तत्पश्चात् सेनानायक महोदया श्रीमती तृप्ति भट्ट IPS 40वीं वाहिनी पीएसी (हरिद्वार) द्वारा मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार मीणा पुलिस महानिरीक्षक अपराध, कानून व्यवस्था एवं जीआरपी को मोमैन्टो भेंट कर उनकी उपस्थित हेतु आभार व्यक्त किया गया।
तीन दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों से उत्तराखण्ड पुलिस/पीएसी/आईआरबी की कुल 17 टीमों के 118 पुरुष प्रतिभागी, 17 महिला प्रतिभागी कुल 135 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

चल वैजयंती ट्राफी का विवरण-
1-वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में ए0टी0सी0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

2-प्रोफेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

3-वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

4-कंप्यूटर प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

5-एंटी सबोटाज प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

6-श्वान प्रतियोगिता में जनपद देहरादून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर उप सेनानायक श्रीमती मनीषा जोशी, सुश्री अरुणा भारती (जीआरपी), सहायक सेनानायक राकेश रावत, सहायक सेनानायक श्रीमती जीतो कांबोज,शिविरपाल श्री आदेश कुमार एवं दलनायक, दलनायक श्री कमल सिंह सजवान, सूबेदार सैन्य सहायक श्री मंगल सिंह, सहायक शिविर पाल पीतांबर दत्त नौटियाल एवं 40वीं वाहिनी प्लाटून कमांडर श्री जाहुल हसन, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनपदों के समस्त टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *