कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
15 जनवरी 2026)
हरिद्वार। कड़ाके की ठंड के बीच सेतु फाउंडेशन, हरिद्वार द्वारा 14 एवं 15 जनवरी 2026 को एक मानवीय पहल के अंतर्गत विंटर रिलीफ ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस सेवा अभियान का उद्देश्य ठंड से सर्वाधिक प्रभावित उन बुज़ुर्गों, महिलाओं एवं नन्हे बच्चों को राहत पहुँचाना था, जो हरिद्वार क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों, सड़कों एवं फ्लाईओवर के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।

इस अभियान के दौरान सेतु फाउंडेशन की टीम ने ज़रूरतमंदों को गर्म कपड़े, स्वेटर, कंबल, जूते-चप्पल एवं मोज़े वितरित किए। ठंड के इस कठिन समय में यह सहायता उनके लिए बड़ी राहत साबित हुई। वितरण के दौरान स्वयंसेवकों ने ज़रूरतमंदों से संवाद भी किया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि समाज उनके साथ खड़ा है।

सेतु फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह अभियान केवल राहत सामग्री वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में संवेदना, सेवा और इंसानियत की भावना को सशक्त करने का एक प्रयास है। फाउंडेशन का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असहाय न रहे।

फाउंडेशन ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इस प्रकार के सेवा अभियानों में आगे आकर सहयोग करें—चाहे वह सामग्री दान हो, आर्थिक सहायता हो या फिर अपना समय एवं श्रम।

सेतु फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा।
