हरिद्वार सिंचाई विभाग उत्तराखंड मायापुर हरिद्वार के वरिष्ठ सहायक अभियंता श्री लोकेश के विरुद्ध महेनताना ने देने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की ज्ञात हो की सोनू पुत्र स्वर्गीय श्री रामेश्वर निवासी ग्राम कांगड़ी जिला हरिद्वार ने 19 फरवरी 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय रोशनाबाद में शिकायत पत्र देकर शिकायत की है कि प्रार्थी इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है और श्री लोकेश जो की सिंचाई विभाग उत्तराखंड मायापुर में वरिष्ठ सहायक अभियंता है उन्होंने अपने घर पर 13 व 14 फरवरी को बिजली संबंधित कार्य ₹700 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से कराया हम दो लोगों ने उनके घर पर बिजली का कार्य किया जिसके ₹2800 बनते हैं जब प्रार्थी गण उनसे अपनी मेहनत का पैसा मांगने गए तो सहाब ने कहा उनकी पत्नी देगी उनकी पत्नी ने कहा सहाब देंगे उनकी पत्नी श्रीमती मीनाक्षी मित्तल अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा गंगा जगजीतपुर में कार्यरत है दोनों में से कोई भी हमारी मेहनत तथा काम का पैसा देने के लिए तैयार नहीं इसकी शिकायत एसएसपी साहब को कर सोनू यादव पुत्र रामेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की
Related Posts
स्वामी शांति प्रकाश सेवा आश्रम में विशाल संत समागम
- Kamal Sharma
- July 18, 2024
- 0