समृद्धि पथ ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार,देशरक्षक मोड़, लक्सर रोड, कनखल,स्थित आर्यव्रत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वाधान में 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में समृद्धि पथ ट्रस्ट के सौजन्य से दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में लगभग 300 से ज्यादा रोगियों का परीक्षण किया गया l

इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर सुचित्रा ने बताया कि आर्यव्रत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में समृद्धि पथ ट्रस्ट के सौजन्य से दो दिवसीय 25 और 26 दिसम्बर 2025, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ और जनवरी 2026 में भी 25 जनवरी 25 और 26 जनवरी को समृद्धि पथ ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा l

आगे बोलते हुए डॉ सुचित्रा ने बताया कि आगे निकट भविष्य में समृद्धि पाठ ट्रस्ट एक ऑर्गेनाइजेशन है इस आर्गेनाइजेशन का मुख्य कार्य गरीब और अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा और भोजन, वृद्ध और निराश्रित व्यक्तियों अनाथ बच्चों, गरीबों, निसहाय पशुओं, निराश्रित वृद्धजनों, की जरूरत को पूरा करने का कार्य करेगा और यह सारे कार्य आर्यावर्त हॉस्पिटल ऑर्गेनाइज्ड करेगा जरूरत पड़ने पर इनको निशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगी l

ऑर्गेनाइजेशन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कार्य करेगा,l आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि निकट भविष्य पशुओं के लिए गौशाला और अन्य के लिए संरक्षण केंद्र खोले जाने की योजना है l इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से रोगियों को परेशानी से राहत मिलती है और समय पर इलाज मिलने से बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर अखिलेश ने कहा कि ऐसे शिविरों से लोगो को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं और वे समय पर अपनी बीमारियों का पता लगा पा रहे हैं। शिविर में 40 प्रतिशत तक की भारी छूट, प्रदान की गई l

निःशुल्क जाँच

हड्डीयों में कैल्शियम की जाँच (बी.एम.डी.)
शुगर की जाँच (आर.बी.एस.)
हदय रोग जाँच-लिपिड प्रोफाइल
जनरल चेकअप (बी.एम.आई.)

इस अवसर पर शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ डा.सुचित्रा सिंह डा. अखिलेश सिंह एम.बी.बी.एस. एम.डी जनरल फिजिशियन एम.बी.बी.एस. एम.एस लैप्रोस्कोपिक सर्जन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुचित्रा सिंह डा. अभिषेक पाराशर एम.बी.बी.एस. डी.एम.वी.ऑर्थोपेडिक्स हड्‌डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. विकास गुप्ता एम.बी.बी.एस. एम.डी पीडियाट्रिशियन नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. अन्नु अग्रवाल डा. निलेश गिरि एम.बी.बी.एस. एम.एस. अमरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन एम.वी.वी.एस. डी.एन.वी ऑर्थोपेडिक हड्‌डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ

एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष श्री लव शर्मा पूर्व मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर श्री विशाल गर्ग, वरिष्ठ समाज सेवी से विश्वास सक्सेना, वरिष्ठ समाज सेवी श्री सचिन शर्मा, श्री आशु शर्मा, श्री अनिल शर्मा , मिनी पूरी उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *