सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से हुई है और एक दिन उन्ही मे समाहित हो जाना है

इस चराचर सृष्टि की उत्पत्ति ब्रह्मा विष्णु और महेश से हुई है एक दिन उसी में समाहित हो जाना है महामंडलेश्वर तेजानंद जी महाराज हरिद्वार श्री भोला गिरी आश्रम हरिद्वार में महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री श्री तेजानंद जी महाराज ने अपने श्री मुख से भक्त जनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा इस चराचर सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से हुई है और एक दिन उन्ही मे समाहित हो जाना है शिवरात्रि महापर्व का विशेष विधान है शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन माता आदि शक्ति पार्वती और भगवान भोलेनाथ के मिलन का यह महापर्व है अयोध्या जी में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने से संपूर्ण जगत राम मय हो गया है संपूर्ण विश्व राम भक्त राम नाम की महिमा का गुणगान करते हुए राम नाम के अमृत का रसपान कर रहे हैं यह संपूर्ण सृष्टि राम नाम की महिमा से अलंकृत होकर झूम रही है हिंदुत्व कभी भी किसी की भावनाओं को आहत नहीं करता सभी अपने-अपने धर्म के अनुरूप अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें भारत भूमि विभिन्न जाति धर्म के लोगों का एक गुलदस्ता है जहां सभी मिलजुल कर जीवन का आनंद ले कोई भी किसी की भावना को आहत न करें भगवान राम में हिंदुत्व की आस्था बस्ती है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने सनातन परंपरा का शुभारंभ कर विश्व की सबसे बड़ी सनातन परंपरा स्थापित की उन्होंने बिना किसी सवाल के माता-पिता की आज्ञा के लिए वन जाना स्वीकार किया गुरु की आज्ञा पाकर मानव जाति पर कहर ढा रहे राक्षसों का अंत किया माता शबरी के झूठे बेर खाकर भक्तों की आस्था का मान रखा पैर की ठोकर से माता अहिल्या का उद्धार किया भगवान शिव और माता पार्वती ही आदि है वे ही अनादि है हमारी उत्पत्ति उन्हीं से हुई है और एक दिन उन्हें में समा जाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *