हरिद्वार भूपतवाला स्थित हनुमान कुटी में आयोजित संत समागम के अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य स्वामी हरिदास जी महाराज ने कहा भगवान शिव इस सृष्टि के सृजन करता है इस सृष्टि की उत्पत्ति उन्हीं से हुई है और एक दिन उन्हें में समायोजित हो जाना है भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का महापर्व है शिवरात्रि महा पर्व गुरुजनों द्वारा बताए मार्ग पर चलने से मनुष्य का कल्याण होता है इस कलयुग में गुरु ही भगवान के प्रतिनिधि हैं गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान गुरु के बिना भवसागर पार करना मुश्किल है इसलिए गुरु की शरण ही मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाती है भगवान राम माता जानकी भगवान हनुमान का भजन सत्संग मनुष्य के तन मन को पवन करने के साथ भव पार ले जाता है