कमल शर्मा( ब्यूरो चीफ )हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी स्थित विश्व शक्ति सिद्ध श्री पीठ कांगड़ी में सरस्वती जयंती बसंत उत्सव कार्यक्रम तथा संत समागम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कमलेशानंद शाक्ताचार्य जी महाराज ने कहा धर्म कर्म और अच्छे संस्कार मनुष्य में उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं यह मनुष्य की संगत के ऊपर निर्भर होता है कि वह जो ग्रहण कर रहा है वह सही है या गलत मनुष्य को चाहिए कि जहां भी धर्म-कर्म के कार्य हो रहे हो कोई कथा यज्ञ अनुष्ठान हो रहा हो कुछ पल रुक कर उसका आनंद ले तथा भागवत चर्चा कानों में दूर से पडने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं अच्छे संस्कार मनुष्य को संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा से ही प्राप्त हो सकते हैं यह मनुष्य के ऊपर है कि वह आज की पश्चात संस्कृति को ग्रहण कर अपने जीवन का निरर्थक बनता है या हरि की महिमा भागवत भजन सुनकर अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करता है सनातन सनातन शाक्त अखाड़ा की इष्ट देवी आद्यशक्ति मां भगवती वाग् देवी सरस्वती की जयंती बसंत पंचमी माघ शुक्ल श्री पंचमी के पावन अवसर पर संत महापुरुषों का पावन सानिध्य ज्ञान की गंगा के रूप में विश्व शक्ति सिद्ध श्री पीठ कांगड़ी में बह रही है इष्ट देव तथा ईश्वर के प्रति मन में सच्ची आस्था और अपने कर्म के प्रति दायित्वों का सही से निर्वहन ही मनुष्य के सार्थक जीवन की कुंजी है बसंत पंचमी का यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियों की फुलवारी की वर्षा करता है साथ ही विश्व शांति देश की खुशहाली का प्रतीक है श्री राम चरित्र मानस के अखंड पाठ का आयोजन श्री सौंदर्य लहरी स्तोत्र वह ललिता सहस्रनाम स्त्रोत पाठ एवं श्री देवा नुग्रह यज्ञ आदि अनेको अनुष्ठान विधि विधान से संपन्न हुए इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा भगवान का भजन मनुष्य में अच्छे संस्कार तो उत्पन्न होते ही हैं साथ ही उसका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए सचिव महंत बड़ा उदासीन अखाड़ा श्री गोविंद दास जी महाराज ने कहा हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रम अखाड़े विश्व भर में सनातन परंपरा को और अधिक प्रखर तथा मजबूत करने का कार्य करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत महानंद सरस्वती ने कहा धर्म कर्म और भगवान का भजन मनुष्य के जीवन को गौरवान्वित करते हैं मनुष्य को उसके कर्म महान बना देते हैं और कर्म ही समाज की नजर में गिरा देते हैं इसलिए मनुष्य को अपने जीवन में सदैव स्थिर रहना चाहिए अपने दायित्वों का अपने विवेक से भली भांति निर्वाहन करना चाहिए वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें अच्छे कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है गुरु की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है इस पृथ्वी लोक पर गुरु ही अपने शिष्य के अंदर अच्छे संस्कारों का सृजन कर सकते हैं इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्ण देव जी महाराज ने कहा संत महापुरुष सदैव जगत कल्याणकारी कार्यों में लगे रहते हैं संत महापुरुषों के प्रत्येक कार्य में भक्तों का हित निहित होता है तथा जगत कल्याण की भावना से प्रेरित होकर स्वामी कमलेशानंद जी महाराज की तरह सदैव जगत कल्याण कार्यकारियों में निहित रहती हैं संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है इस अवसर पर महंत सूरज दास महाराज महंत रवि देव शास्त्री महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज स्वामी दिनेश दास महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज श्री सतपाल महाराज महंत शुभम गिरी महंत ऋषिश्वरा नंद महाराज बाबा हठयोगी महाराज महंत गुरमल सिंह महंत परमानंद महाराज श्री श्रवण दास महाराज श्याम गिरी महाराज रामदास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित
श्यामपुर कांगड़ी स्थित विश्व शक्ति सिद्ध श्री पीठ कांगड़ी में सरस्वती जयंती बसंत उत्सव कार्यक्रम तथा संत समागम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में संपन्न हुआ
