हरिद्वार श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम कांगड़ी में अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उदगार व्यक्त करते हुए पंचायती श्री जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर परम पूज्य 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा सत्य की स्थापना सिर्फ सनातन के माध्यम से ही हो सकती है सनातन परंपरा विश्व की सबसे पुरानी और सबसे मजबूत परंपरा है परंपरा की स्थापना भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्णा भगवान श्री हरि के आदर्शों से तथा हमारे पवन रचित ग्रंथो से हुई है सनातन परंपरा मनुष्य को सत्य की राह से जोड़ते हुए भगवान श्री हरि के चरणों तक ले जाती है
सत्य की स्थापना सनातन के माध्यम से ही संभव महामंडलेश्वर परम पूज्य संजय गिरी जी महाराज
