हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा सत्य और धर्म की राह पर चलना कठिन है किंतु वही कल्याणकारी है सत्य की डगर पर चलते हुए भगवान राम माता सीता ने माता-पिता की आज्ञा पालन हेतु 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया सत्य की डगर कठिन है किंतु वही राह भगवान श्री हरि के चरणों की ओर जाती है
सत्य और धर्म के राह कठिन किंतु कल्याणकारी श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज
