स हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी वनखंडी धाम में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा सनातन वह शिखर है जो सत्य की राह की ओर जाता है सनातन का अर्थ ही सत्य है जो सत्य है वही सर्वोपरि है सनातन का डंका संपूर्ण विश्व में जयकारों के शंखनाद के साथ बज रहा है आने वाला समय संपूर्ण विश्व का सनातन की ओर प्रस्थान करने का है हमारी सभ्यता और संस्कृति इतनी प्रबल है की संपूर्ण विश्व के लोग इस सनातन संस्कृति को अपनापे के लिए आतुर है सनातन संस्कृति भगवान राम भगवान श्री हरि की संस्कृति है उनके आदर्शों की संस्कृति है जिसे संपूर्ण विश्व अपने के लिए आतुर है क्योंकि आज नहीं तो कल हमें सत्य की राह पर आना ही होगा सत्य कीक राहत कठिन होती है किंतु सही होती है पश्चात संस्कृति हमें पतन की ओर ले जा रही है और सनातन संस्कृति समाज उत्थान की तरफ ले जा रही है
Related Posts
- Kamal Sharma
- April 19, 2024
- 0