रानीपुर पुलिस ने दो कार चालक को “DRINK AND DRIVE” में धर दबोचा”*


*कोतवाली रानीपुर हरिद्वार *
दिनांक 26.12.2025

*“रानीपुर पुलिस ने दो कार चालक को *“DRINK AND DRIVE”* में धर दबोचा”*

“नशे में वाहन चलाने पर दो वाहन कार XUV 700 व ERTIGA कार चालको को गिरफ्तार कर वाहनो को मोटर वाहन अधिनियम में किया सीज”

              ““पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान तथा सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कल दिनांक 25.12.2025 की रात्रि को रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग *चिन्मय चौक शिवालिक नगर* से *1- वाहन XUV 700 कार रजि0 न0 UK 08 BB 0007*  के चालक *अभिषेक शर्मा पुत्र श्री राधेश्याम शर्मा निवासी मधु विहार जमालपुर कला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 39 वर्ष*  एवं *2- वाहन ERTIGA कार रजि0- न0 UP 16 ER 9604* के चालक *बृजेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 46 वर्ष*  को नशे में खतरनाक तरीफे से वाहन चलाते हुए पाया गया, जिनका पुलिस टीम द्वारा चालक का मेडिकल कर दोनो चालको को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में गिरफ्तार कर वाहनो को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया ।” 

आरोपी

  1. अभिषेक शर्मा पुत्र श्री राधेश्याम शर्मा निवासी मधु विहार जमालपुर कला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 39 वर्ष
  2. बृजेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 46 वर्ष

कार्यवाही-
1- एक वाहन XUV 700 कार रजि0 न0 UK 08 BB 0007
2- वाहन ERTIGA कार रजि0- न0 UP 16 ER 9604

पुलिस टीम-

  1. व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
  2. उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट, कोतवाली रानीपुर
  3. का0 1134 अमित राणा, कोतवाली रानीपुर
  4. का0 1521 नरेन्द्र राणा, कोतवाली रानीपुर
  5. का0 1114 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *