हरिद्वार बिल्केश्वर रोड स्थित श्री काल भैरव मंदिर में श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर वीर बजरंगबली श्री हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई इस अवसर पर बोलते हुए पंचायती श्री आनंद अखाड़े के थानापति परम पूज्य श्री कौशल गिरी जी महाराज ने कहा इस संसार में धर्म कर्म ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देता है भगवान राम की महिमा श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का श्रवण करने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया
बिल्केश्वर रोड स्थित श्री काल भैरव मंदिर में श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का आयोजन
