हरिद्वार ,जीवन में सारा खेल विचारों का है विचारों की प्रबलता ही मनुष्य को बुलंदियों की ओर ले जाती है श्री महंत श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा जीवन में अगर आपके संस्कार और विचार उच्च है तो आपके आगे बढ़ाने के इरादों को कोई कमजोर नहीं कर सकता परिश्रम के बाद होने वाली थकान उससे प्राप्त होने वाले फल का संतोष थकान को भुला देता है इस प्रकार मनुष्य के जीवन में भजन और सत्संग का होना भी आवश्यक है भजन और सत्संग के माध्यम से प्राप्त होने वाला संतोष आत्मिक शांति बड़ी ही फलदाई होती है वह मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधारने के साथ-साथ उसमें मन के आत्मिक संतोष की भी प्रति होती है अच्छी संगत और सत्संग मनुष्य के बुद्धि विकास के साथ-साथ उसके संस्कारों में भी परिवर्तन कर देता है 26 मार्च 2024 को होली के पावन अवसर पर श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर में श्री बालाजी महाराज का दरबार लगेगा जिसमें आपके दुख दर्द और कष्ट दूर करने के लिए परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज के पवन कर कमलो द्वारा बालाजी के श्री चरणों से राम नाम की विभूति प्रसाद स्वरूप दी जाएगी