हरिद्वार,कुंभ मेला अधिकारी सोनिका महोदया को महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सौपा पत्र रखी कुछ मुख्य मांगे। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कुंभ मेला अधिकारी को पत्र सौंप जनहित में अर्द्धकुंभ मेले के अंतर्गत होने वाले कार्यों को स्थाई किए जाने की मांग रखी जिसका भविष्य में लाभ हरिद्वार की जनता एवं श्रद्धालुओं को मिल सके जिसमें हाइवे से सुखी नदी की जोड़ने वाला पुल सहित भीमगोड़ा कुंड का जीर्णोद्धार सहित हिल बाईपास मार्ग मुख्य बाजारों के साथ कालोनियों में भी हेरिटेज पोल की व्यवस्था,फ्लाई ओवरों के नीचे साफ सफाई की मांग प्रमुख रखी । साथ ही सुनील सेठी ने अर्धकुंभ के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही फर्स्ट रैंकिंग ठेकदारों से ही अर्धकुंभ मेले कार्यों को करवाए जाने की मांग प्रमुखता से रखी जिससे सरकारी पैसे का दुरपयोग न हो होने वाले कार्यों का लाभ लंबे समय तक जनता को मिल सके क्योंकि पिछले कुछ दिन पूर्व ठेकेदार की लापरवाही से गंगा किनारे बन रहे घाटों पर भारी कमियां हुई जिसका नुकसान भी उठाना पड़ा ऐसे किसी भी लापरवाह ठेकेदार गुणवत्ता कमी करके पैसे का दुरपयोग करने वाले व्यक्तियों से कंपनियों से कोई भी कार्य न करवाया जाए। सुनील सेठी ने अर्धकुंभ में सरकार द्वारा तय कार्यों में स्थाई कार्यों को शासन स्तर पर भेजने की मांग कर स्थाई कार्यों को ज्यादा करवाए जाने की मांग रखी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील मनोचा, निश्चित ऐरन, सोनू चौधरी , प्रीत कमल , राहुल शर्मा, लाल जी यादव, युवराज बिष्ट उपस्थित रहे
अर्धकुंभ मेला अंतर्गत हो स्थाई गुणवत्ता कार्य – सुनील सेठी
