नवरात्रि, रामनवमी व स्वामी रामदेव जी महाराज के 30वें सन्यास दिवस पर परम पूज्य स्वामी श्री गोविन्ददेव गिरि जी महाराज के श्रीमुख से ”छत्रपति शिवाजी महाराज” की कथा का आयोजन
रामनवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को होगा ‘पतंजलि गुरुकुलम्’ के नवीन परिसर का लोकार्पण
हरिद्वार 08 अप्रैल 2024। शक्ति व मर्यादा साधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि व रामनवमी के उपलक्ष्य में वेदधर्म व ऋषिधर्म के संवाहक परम पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के 30वें संन्यास दिवस के पावन अवसर पर ‘पतंजलि गुरुकुलम्’ के नवीन परिसर के लोकार्पण के दिव्य अनुष्ठान पर परम पूज्य स्वामी श्री गोविन्ददेव गिरि जी महाराज के श्रीमुख से हिन्दवी स्वराज के प्रणेता छत्रपति शिवाजी महाराज की यशोगाथा ”छत्रपति शिवाजी महाराज कथा” योगभवन पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी जी महाराज व परम पूज्य आचार्यश्री के साथ-साथ राष्ट्र के शीर्ष संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
छत्रपति शिवाजी महाराज की कथा का शुभारम्भ कल दिनांक 9 अप्रैल, 2024 को प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक योगभवन ऑडिटोरियम, पतंजलि योगपीठ फेस-2, हरिद्वार में किया जायेगा।
10 से लेकर 17 अप्रैल तक कथा निरंतर सायं 4 से 7 बजे तक योगभवन में ही आयोजित की जायेगी।