कमल शर्मा हरिद्वार 26 मार्च 2024 को सुनेंगे बाबा जी भक्तों की अर्जी लगेगा बालाजी दरबार देवों की जननी है भारत भूमि जहां कदम कदम पर आदर्श और सच्चाई के डेरे पडते हैं श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से भारत भूमि की पावनता तथा पवित्रता का वर्णन करते हुए कहा मातृभूमि भारत देवों की जननी है यहां कदम कदम पर सच्चाई त्याग परोपकार ईश्वर आराधना सत्संग हरि भजन के पावन डेरे पड़ते हैं जहां पर एक गुरु अपने शिष्य को सच्चाई की डगर पर चलकर हरि में आस्था रखते हुए अपने जीवन का निर्वहन करने की शिक्षा देता है एक माता अपने पुत्र पुत्री में अच्छे संस्कार उत्पन्न करती है एक पिता सच्चाई के साथ अपने परिवार का पालन पोषण करने के साथ-साथ समाज कल्याण और उत्थान की भावना से दान सत्कार परोपकार दरिद्र नारायण सेवा तथा समाज में रचनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज को दिशा प्रदान करने में सहयोग की भावना रखते हैं इस भारत भूमि पर त्रेता युग में भगवान राम ने जन्म लिया द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने जन्म लिया देवों की इस जननी भारत भूमि में अनेको देवी देवता अवतरित हुए एवं विश्व को कल्याण और मुक्ति का संदेश दिया यह भारत भूमि बड़े-बड़े वीरों की धरती है बड़ी-बड़ी वीरांगनाओं की धरती है अपनी आन बान शान पर मर मिटने वाले वीरों की पावन जननी धरती है यहां के धर्मस्थल मठ मंदिर आश्रम से शंखनाद के रूप में गूंजने वाला संदेश संपूर्ण सृष्टि में सनातन परंपरा के रूप में गूंजता है सनातन परंपरा को आज संपूर्ण विश्व अपनाने के लिए आतुर है भगवान राम के आदर्शों पर उनके बताएं मार्गदर्शन पर भगवान कृष्ण द्वारा दिखाई गई दिशा पर संपूर्ण विश्व चलने के लिए आतुर है परम पूज्य गुरुदेव पं श्री राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा ने संपूर्ण विश्व को अपने तपोबल की शक्ति से परिचित कराया लाखों भक्तों के दुख दर्द कष्ट दूर किये उन्हीं के मार्गदर्शन में उन्हीं के द्वारा दी गई शिक्षा के अनुरूप श्री सभापुर दिल्ली में श्री शिव हनुमान मंदिर बालाजी दरबार मे जो भी भक्त सच्ची आस्था और विश्वास के साथ आता है वह अपनी मन्नतो की झोलियां भरकर उनके पूर्ण होने पर हंसते गाते अपने घर जाता है परम पूज्य गुरुदेव श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज 26 मार्च 2024 को होली के अवसर पर श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर मे पुनः पधार रहे हैं 26 मार्च को परम पूज्य गुरुदेव जनता की अर्जी सुनेंगे तथा उनके कष्ट हरेंगे सभी भक्तजन आम जनमानस 26 मार्च 2024 को दरबार में पधारे आपके सभी कष्ट बालाजी महाराज हर लेंगे