चलो करें पहले मतदान फिर करें जलपान डॉ यतेंद्र नागियान

हरिद्वार श्रवण नाथ नगर स्थित सुविधा होटल में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक डॉ यतेंद्र नागियान की उपस्थिति में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु संपन्न हुई इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय युवा नेता श्री दीपक शर्मा ने कहा हमें संविधान के अनुसार मतदान का सर्वोच्च अधिकार मिला हुआ है जिसका हमें सजगता के साथ इस्तेमाल करना चाहिए इसलिए मतदाता जागो पहले मतदान फिर जलपान इस अवसर पर बोलते हुए श्री डा यतेंद्र नागियान ने कहा मतदान लोकतंत्र का एक संवैधानिक अधिकार है जिसे हमें सजगता के साथ मतदान कर देश के विकास में सर्वोच्च सहभागिता करनी चाहिए आपके मत का प्रयोग आपको अपने अनुरूप जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है

देश का विकास करने वाली सरकार चुनने का अधिकार देता है उदासीनता मतदान में सबसे बड़ी रुकावट होती है इसलिए उदासीनता त्यागे और पूरी सजगता के साथ अपने मत का उपयोग करे आपका एक मत देश के लिए बहुत उपयोगी है इसलिए अपने इस अधिकार का उपयोग अवश्य करें मध्य तपका तथा संपन्न मतदाता उदासीनता के चलते मत केंद्र तक नहीं पहुंच पाते इसलिए आपके मत का उपयोग नहीं होपाता यह जन जागरूकता अभियान आप सभी भाई बहनों को जागरूक करने के लिए है की पहले मतदान बाद में जलपान देश में आपकी सहभागिता अति आवश्यक है इस अवसर पर पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा भारतीय लोकतंत्र के अनुसार मतदान करने का अधिकार प्रत्येक देशवासी को है हमें पूरी सजगता और जागरूकता के साथ इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए ताकि हम अपने मन के अनुरूप अपना जनप्रतिनिधि चुन सके इस अवसर पर श्री संजीव सक्सेना राजेंद्र शर्मा विमल दयानी डॉ अनुराग सोम प्रकाश शर्मा दीपक शर्मा नीरज पंत योगेश्वर कुमार शर्मा आशीष पंत हर्ष कुमार अखिल चौहान अमन शर्मा नीरज सिवान देशराज वरुण दीपक शर्मा शनि संगठन मनोज मंत्री संजय शर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधु उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *