हरिद्वार 16 मार्च 2024 को श्रवण नाथ नगर स्थित श्री विष्णु भवन मे प्रभु बांके बिहारी जी के कीर्तन सत्संग का आयोजन भवन के ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए रेनू खुराना निवासी दिल्ली ने कहा हम नर सेवा नारायण सेवा के भाव से हरि सत्संग भजन कीर्तन बांके बिहारी जी का सत्संग आयोजित करते हैं भूखे को रोटी प्यासे को पानी यही हमारा मकसद है इस अवसर पर सभी ट्रस्टी गण तथा भक्तजनों का विशेष सहयोग रहता है इस अवसर पर बोलते हुए पंडित श्री नागेंद्र ने कहा भगवान सिर्फ भक्तों के मन के भाव को देखते हैं जो उन्हें सच्चे मन से पुकारता है वे उसे दर्शन देने दौड़े चले आते हैं अगर आवश्यकता है तो सच्ची आस्था और लग्न की सच्ची श्रद्धा की
