हरिद्वार, 3 जनवरी 2026 मछला कुंड स्थित टीले पर श्री गंगादास उदासीन महाराज के आश्रम में पौष पूर्णिमा का भंडारा दिन शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया इस अवसर पर भक्तों के भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया l

इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष श्री गंगादास जी महाराज ने कहा कि इसी दिन से प्रयागराज में माघ मेला की शुरुआत होगी, जो 15 फरवरी 2026 तक चलेगा. यह लगभग 44–45 दिनों तक चलने वाला धार्मिक मेला है, जहां श्रद्धालु पवित्र संगम गंगा, यमुना और सरस्वती में गंगा स्नान, ध्यान और पूजा-पाठ करते हैं.इस अवसर पर बोलते हुए अमित चौहान ने बताया कि पौष मास की पूर्णिमा तिथि अत्यंत पुण्यदायी मानी जाती है.l

माघ स्नान को मोक्षदायी कहा जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व होता है. पौष पूर्णिमा के दिन नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती और पूर्व में किए पाप धुल जातें है. इस दिन भगवन विष्णु के पूजा अर्चना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
इस अवसर पर सभी भक्तों ने कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया l मौके पर अमित चौहान,राजा राम ध्यानी, सागर कश्यप, धर्मवीर सिंह, आलोक पीर बाबा जी, सोनू यादव, सुनील कुमार कश्यप, आदि उपस्थित रहे l
