हरिद्वार 11 अप्रैल 2024 मां मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर सती भाई साई दास सेवादल के तत्वाधान में चलने वाले नवरात्र महापर्व भंडारे में लगातार भक्त जनों का आगमन निरंतर बढ़ता जा रहा है नवरात्र महापर्व पर सती भाई साई दास सेवादल रोहतक व परम पूज्य गुरुदेव महंत रामस्वरूप दास जी महाराज के आशीर्वाद से सेवा का कार्य निरंतर चलता है श्री नरेशानंद जीने वार्ता के दौरान बताया की श्री संजय चावला जीके सहयोग से प्रति नवरात्र पर्व पर यह भंडारा चलाया जाता है जो आते जाते भक्तजन होते हैं वह यहां भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं साथ ही उपवास रखने वाले भक्तजनों हेतु भी प्रसाद की विशेष व्यवस्था रहती है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भारी उत्साह के साथ रोहतक से आए सभी सहयोग कर्ताओं में भारी उत्साह है तथा बढ़ती भीड़ को देखकर संगठन के लोग चल रहे लंगर को लेकर भारी उत्साहित है इस अवसर पर मां मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग तथा सीढी वाले मार्ग पर दोनों जगह भंडारे की व्यवस्था निरंतर संचालित है प्रति दिन दोनों जगह कई कई हजार भक्तजन तथा स्थानीय नागरिक भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ कर रहे हैं इस अवसर पर सती भाई साई दास सेवादल रोहतक के श्री संजय चावला पंडित जगदीश शर्मा महेंद्र चुग विनोद बत्रा मोहन मलिक सतनाम सुनेजा वीरेंद्र पंडित देवेंद्र पंडित सोनू यादव किशन लाल गोविंद सहित भारी संख्या में सहयोगी भक्तगण सेवा में निरंतर लगे हुए हैं