हरिद्वार 28 फरवरी 2024 ग्राम भोगपुर शाहपुर बिशनपुर कुंडी रायसी क्षेत्र में अवैध खनन के चलते सरकारी बंजर जमीन खनन माफियाओं के आतंक से दहाड़ मार रही है इन क्षेत्रों में क्षमता से अधिक स्टोन क्रशरों की मौजूदगी तथा स्टोन क्रशरों में क्षमता से अधिक भंडारण सरकार तथा जिला प्रशासन की कहानी गा रही है सरकारी बंजर जमीन को इन लोगों ने प्रशासनिक अमले से मिली भगत कर खोद खोद कर वहां से अवैध खनन कर समुद्र बना दिया है धरती भारी खनन होने से अपने आप पानी उगलने लगी है तथा इन क्षेत्रों में 20 से 30 फीट गहरे जमीनों में तालाब दिखाई दे रहे हैं जो समुद्र के रूप में तब्दील होते जा रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है की आने वाले समय में यह भूमाफिया इस धरती को खोदते खोदते पाताल लोक बना देंगे अपनी दास्तान बिशनपुर कुंडी क्षेत्र की जमीन भोगपुर शाहपुर रायसी तथा उनके आसपास की धरती गा रही है डकार डकार कर कह रही है इन भूमाफियाओं से मुझे बचाओ खोदते खोदते वरना यह मुझे पताल लोग पहुंचा देंगे अधिकतर इन माफियाओं ने बिना पट्टे की सरकारी जमीनों को निशाना बनाया है बहुत से स्टोन क्रशरों ने तो खनन भंडारण अपनी क्षमता से कई गुना अधिक कर रखा है तथा आसपास की बंजर जमीनों को खोज-खुद कर सरकारी उदासीनता के चलते निगल गए हैं
खनन माफिया के कुकृत्य से दहाड़ मारती धरती कह रही मुझे बचाओ
