हरिद्वार भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जुना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम विभूषित श्री श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा भजन कीर्तन के साथ-साथ मनुष्य के जीवन में मन में कंठस्थ राम नाम की भक्ति होना बड़े ही सौभाग्य की बात है जिस प्रकार धन-धान्य यश कीर्ति मनुष्य को भाग्य के अनुसार मिलती है इस प्रकार जीवन में राम नाम का भजन भी बड़ी कठिनाई और मुश्किल से प्राप्त होता है क्योंकि मनुष्य कि यह वृति है कि वह ऐसे काम तो आसानी से कर लेता है जिससे उसे अपयश प्राप्त हो किंतु ऐसे काम बुढ़ापे पर छोड़ देता है जिससे उसका कल्याण हो राम नाम कल्याण के साथ-साथ मुक्ति का माध्यम है इसलिए हे भक्तजनों अपने गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए उनके मार्गदर्शन के अनुसार राम नाम की भक्ति का तथा महिमा का रसपान करें आपका शुभ होगा
Related Posts
पुलिस ने संतो के साथ की बर्बरता और मारपीट
- Kamal Sharma
- November 24, 2024
- 0