भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 43 पावधोई से पार्षद हरविंदर ने अपने अथक प्रयासों से आज जटवाड़ा पुल, नहर पटरी पर पार्क व माता मन्दिर से लेकर बिजली घर तक अवर अभियंता राजकुमार सागर जी सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश को संज्ञान दिया कि सड़क टूटी होने के कारण और बिजली घर के बाहर सड़क न होने के कारण अक्सर लोगो के गिरने व चोटिल होने की घटनाएं निरंतर होती रहती हैं जिसकी जांच कराने हेतु अभियंता ने सुपरवाइजर ऋषि पाल जी को भेज कर मौके पर सडक की नपाई करवाई और कार्य को जनहित में जल्द से जल्द कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया
