पहले मतदान फिर जलपान हरिद्वार जिले के अधिक से अधिक शत प्रतिशत व्यापारियों से वोट की महानगर व्यापार मंडल की अपील। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिले के तमाम व्यापारियों से राष्ट्रहित में लोकतंत्र की मजबूती को अधिक से अधिक शत प्रतिष्ठत वोट डालने की अपील की। सेठी ने अपील करते हुए व्यापारियों से कहा कि कल 19 अप्रैल पूरे देश का लोकतंत्र का उत्सव है जिसमे हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस उत्सव इस पर्व का साक्षी बनते हुए हम सभी व्यापारी इसके भागी बने हमे कल अधिक से अधिक मतदान के लिए अपने स्टाफ की छुट्टी कर उन्हे वोट डालने के लिए प्रेरित करना है अपने परिवार का वोट डलवाना है। जिससे एक मजबूत वोट प्रतिशत हरिद्वार जिले से व्यापारियों का हो । जिसके लिए हम सभी पहले मतदान करते हुए उसके बाद ही जलपान करे। अपील करने वालो में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, वरिष्ट उपाध्यक्ष पंकज माटा,जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल,उपाध्यक्ष अजितेश कुमार, जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा,एस एन तिवारी, राकेश सिंह , एवं सभी महानगर के पदाधिकारियों ने अपील की।
Related Posts
कविताएं चली गंगा तट की ओर, बहेगी काव्य रस धारा
- Kamal Sharma
- December 12, 2024
- 0
रामानंदी वैष्णव भजन संध्या
- Kamal Sharma
- February 9, 2024
- 0