खुशखबरी। खुशखबरी। खुशखबरी
अब आपको किसी भी प्रकार का इलाज कराने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है अब आपको सभी बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे मिलेगा और वह है होप हॉस्पिटल
होप हॉस्पिटल में देश के जाने-माने प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर शुभम शर्मा (MBBS,M.S,Mch,PGI Chandigarh) के द्वारा निशुल्क परामर्श (Free OPD) दिया जा रहा है l इतना ही नहीं कैम्प में प्लास्टिक सर्जरी करवाने पर 50% की छूट भी दी जा रही हैl इस कैंप में जले हुए मरीजों का इलाज उंगली का टेड़ापन भद्दी निशान जले कटे का निशान भलीभाती ठीक किया जाएगा l
इस कैंप में एक विशेष सुविधा और दी जा रही है जिसमें की मोटापा एवं तोंद के लिए Liposuction (मशीन द्वारा चर्बी को निकालना) विधि द्वारा ठीक किया जाएगाl

बड़े स्तनों के आकार को छोटा करके नॉर्मल किया जाता है l फेनोलाइजिंग द्वारा टेढ़ी नाक को सीधा किया जाता है Vaginoplasty द्वारा vagina के साइज को नॉर्मल किया जाता हैl इसके अलावा और भी बहुत कुछ आपको कैंप में देखने को मिलेगा जैसे की —
*चेहरे की झाइयों का इलाज
*आंखों की पलकों को नॉर्मल किया जाना
*गंजेपन के लिए हेयर ट्रांसप्लांटेशन
आदि बहुत सी सुविधाएं आपको एक ही जगह मिलने वाली है l
तो आइए समय रहते कैंप का फायदा उठाइए , बीमारी को पहचान कर सही समय पर इलाज कराइए और मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाइए l