Kamal Sharma
आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में मां सरस्वती पूजन /बसंतोत्सव के शुभ अवसर पर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागतों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री लोकेन्द्र दत्त अंथवाल जी, अभिभावक बंधु, प्रबंध समिति के सदस्य, अमरनाथ सैनी शिशु मंदिर के प्रबंधन के सदस्य, प्रधानाचार्य श्री कमल रावत जी, श्रीमान सुरेश सिंघल, रेखा सिंघल, दीप्ति जी, यजमान के रूप में नीरज जी, लीना जी, सचिन जी, कीर्ति जी एवं पुरातन छात्र वैभव, अभिभावक आराधन जी , प्रमिता जी छात्र संसद तथा कन्या भारती के भैया बहिन भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अगले चरण में हवन यज्ञ के द्वारा विद्यारम्भ संस्कार का प्रारंभ किया गया। हवन यज्ञ में रूद्र प्रताप शास्त्री जी , तारा दत्त जोशी तथा दिनेश जी पुरोहित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती सुमनी चौहान जी तथा छात्रा अनुष्का एवम वंशिका ने किया। कार्यक्रम में आये हुए अभ्यागतों का परिचय विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप सिंह चौहान ने करवाया। कार्यक्रम के अगले चरण में भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि रेखा सिंघल जी ने कहा कि बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये उसके लिए आपने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी को बसंतोत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी तथा सभी अभ्यागतों का विद्यालय में उपस्थित होने पर हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट किया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज बसंतोत्सव के साथ-साथ वीर हकीकत बलिदान दिवस भी है और यह भी बताया कि किस प्रकार वीर हकीकत ने अपने धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया । आपने कहा कि पतंग जब तक उड़ती है जब तक डोर से बंधी रहती है इस प्रकार भारत का अस्तित्व जब तक बना रहेगा जब तक वह अपनी संस्कृति से जुड़ा हुआ है किसी भी कारण से हमें अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए।आज से विद्यालय में नए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं कोई भी नए छात्र छात्रा नए प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। कार्यक्रम में संपूर्ण विद्या मंदिर एवम शिशु मंदिर का विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।