Kamal Sharma
हरिद्वार रानीपुर मोड़, सिटी हॉस्पिटल के सामने आज नई ज्वेलरी शोरूम BC. Jewels Lounge Sunny Malhotra का भव्य शुभारंभ किया गया l शोरूम में डिजाइंस की 100+ वैराइटीज रखी गई l

लोगों ने डिजाइन को खूब पसंद किया डिजाइन एकदम यूनिक थे l शोरूम के मालिक सन्नी मल्होत्रा ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारे शोरूम में आपको एक से एक नई डिजाइन व किफायती दामो में मिलेंगे और इतने हैं जितने पहले कभी किसी शोरूम में आपने नहीं देखे होंगे l

सारे गहने सर्टिफाइड होंगे और 14 कैरेट से लेकर के 24 कैरेट तक के गहने आपको हमारे शोरूम में मिलेंगे l सन्नी मल्होत्रा स्वयं एक वीस्पोक ज्वैलरी डिजाइनर, डायमंड ग्रेडर और कैलीग्राफर है अपने गहने वे स्वयं डिजाइन करते हैं l बॉलीवुड फिल्म स्टार कंगना रनौत ने उन्हे बेस्ट jewellery डिजाइनर के अवार्ड से भी सम्मानित किया है l
