BC. Jewels Lounge Sunny Malhotra ज्वेलरी शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ

Kamal Sharma

हरिद्वार रानीपुर मोड़, सिटी हॉस्पिटल के सामने आज नई ज्वेलरी शोरूम BC. Jewels Lounge Sunny Malhotra का भव्य शुभारंभ किया गया l शोरूम में डिजाइंस की 100+ वैराइटीज रखी गई l

लोगों ने डिजाइन को खूब पसंद किया डिजाइन एकदम यूनिक थे l शोरूम के मालिक सन्नी मल्होत्रा ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारे शोरूम में आपको एक से एक नई डिजाइन व किफायती दामो में मिलेंगे और इतने हैं जितने पहले कभी किसी शोरूम में आपने नहीं देखे होंगे l

सारे गहने सर्टिफाइड होंगे और 14 कैरेट से लेकर के 24 कैरेट तक के गहने आपको हमारे शोरूम में मिलेंगे l सन्नी मल्होत्रा स्वयं एक वीस्पोक ज्वैलरी डिजाइनर, डायमंड ग्रेडर और कैलीग्राफर है अपने गहने वे स्वयं डिजाइन करते हैं l बॉलीवुड फिल्म स्टार कंगना रनौत ने उन्हे बेस्ट jewellery डिजाइनर के अवार्ड से भी सम्मानित किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *