हरिद्वार भूपतवाला नागेश्वर महादेव गद्दी का 36वाँ विराट शिव शक्ति महायज्ञ

हरिद्वार , स्थित निराला धाम आश्रम भूपतवाला में नागेश्वर पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित ब्रह्मलीन ब्रह्मऋषि संत निराला स्वामी (लहरी बाबा) जी महाराज की छत्रछाया में महाराज आशा भारती जी की अखंड अध्यात्म प्रेरणा से 36वाँ विराट शक्ति महायज्ञ शुरू हो चुका है l

जो की 19.12.2024 से चल रहा हैl यह यज्ञ 29. 1. 2025 बुधवार मोनी आवश्यक तक चलेगा l इसी क्रम में आज 28 जनवरी 2025 को श्रद्धांजलि समारोह एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जो की कसाना परिवार ऊना द्वारा दीप्रज्वलित करके आरंभ किया गया l जिसमें संतों ने भक्तों ने महाराज श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की l इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष महाराज आशा भारती जी ने महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए भक्तों को उनके दिखाये हुए मार्ग पर चलने की सलाह दी l

आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शिष्य नित्यानंद जी ने हमें बताया कि 29 जनवरी 2025 को शिव गद्दी पूजन होगा तथा यज्ञ की पूर्णाहुति वैदिक मंत्रों द्वारा विधि विधान से संपन्न होगीl हवन प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसके मुख्य यजमान श्री कृष्णदेव जी सपत्नी लुधियाना तथा श्री राजकुमार जी सपत्नी लुधियाना द्वारा होगा l उसके बाद ध्वजारोहण होगा जो मुख्य यजमान श्री ओमकार कसाना जी ऊना द्वारा होगाl तत्पश्चात 108 कन्याओं का पूजन 108 विप्रो का पूजन 108 गायों का पूजन 108 दरिद्र नारायण पूजन होगा उसके बाद समष्टि भंडारा दोपहर 12:00 से प्रारंभ होगाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *