गुरुदेव की भक्ति से ज्ञान विज्ञान सुख समृद्धि सहित सब कुछ अपने आप मिल जाता है श्री महंत कमलेशानंद सरस्वती जी महाराज हरिद्वार 25 मई 2024 को खड़खड़ी स्थित श्री गंगा भक्ति आश्रम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से कल्याणकारी वचनों की वर्षा करते हुए कहा इस संसार में भक्तों को सत्य की राह दिखाने वाले गुरुजन ही होते हैं गुरुदेव की भक्ति से ज्ञान विज्ञान सुख समृद्धि सहित सब कुछ अपने आप मिल जाता है उन परमात्मा स्वरूपी सदगुरु देव से श्रेष्ठ और कुछ भी नहीं है इसलिए उनही के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए ब्रह्मा विष्णु और सदाशिव गुरु कृपा के प्रभाव से ही समर्थ हुए हैं इसलिए गुरु सेवा को ही अपना कर्तव्य मानना चाहिए हालांकि गुरु सेवा की ठीक-ठाक विधि कोई भी नहीं जानता है भगवान भोलेनाथ कहते हैं हे महादेवी सुनो गुरुदेव का ध्यान सभी तरह से आनंद का पारदाता है यह सभी सुखों को देने वाला है यह सांसारिक सुख भोगो को देने के साथ-साथ मोक्ष को भी देता है श्री गुरुदेव ब्रह्मानंद की परम सुख देने वाली सरकार मूर्ति है श्री गुरुदेव सभी भावों से परे है इसलिए हे भक्तजनों गुरुदेव की स्तुति ही आपको भवसागर पार करावायेगी इस मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में संतो के पावन ज्ञान की वर्षा ही तुम्हें कल्याण के साथ-साथ ईश्वर से मिलवाएगी