भाजपा कांग्रेस ने आज बैठक कर कल होने वाली नगरनिगम चुनाव की मतगणना की तैयारियां की। कांग्रेस ने मतगणना में बीजेपी पर गड़बड़ी करने की आशंका भी व्यक्त की है।उधर बीजेपी ने भी नगर विधायक मदन कौशिक की अध्यक्षता में बैठक कर कल मतगणना तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
मतगणना में हेराफेरी करने का अंदेशा जताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि मतगणना के दौरान यदि हेराफेरी का प्रयास किया गया तो कांग्रेस उसका मुहतोड जबाव देगी। मतगणना प्रक्रिया पर निगाह रएखने के लिए कल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व विधायकों को भी हरिद्वार बुलाया गया है। प्रेस से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, अमन गर्ग, अरविन्द शर्मा, वरूण बालियान, आदि ने कहा कि कांग्रेस को अंदेशा है कि भाजपा मतगणना के दौरान धांधली कर सकती है। लेकिन मतगणना में धांधली के किसी भी प्रयास का डटकर मुकाबला किया जायेगा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव में भाजपा ने धन बल का जमकर प्रयोग किया। कांग्रेस नेताओं द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस ने इसपर कारवाई नही की। अब अगर मतगणना के दौरान भी गड़बड़ी का प्रयास किया गया तो मुहतोड जवाब दिया जायेगा।
दूसरी ओर नगर विधायक मदन कौशिक ने भी कल होने वाली मतगणना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक कर कल की व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया।
चुनाव कार्यालय पर मतगणना अभिकर्ताओं और प्रत्याशियों की बैठक लेते विधायक मदन कौशिक ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश सभी स्तरों पर भाजपा सरकार बनने की ओर बढ़ रहा है और निकाय चुनाव परिणाम में भी हर तरफ फूल खिलने जा रहा है।
भाजपा कांग्रेस ने आज बैठक कर कल होने वाली नगरनिगम चुनाव की मतगणना की तैयारियां की
