कमल शर्मा
आज हम पहुंचे हैं काशीपुरा वार्ड नंबर 10 जहां अधिकांश मतदाताओं का कहना है कि उनकी पूरी कॉलोनी का ही वोटर लिस्ट में नाम नहीं हैl उनको उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है l शिकायत करने के बावजूद भी किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया l रिपोर्ट:मतदाताओं से बातचीत पर आधारित l