बहुजन समाज पार्टी से नगर निगम हरिद्वार मेयर प्रत्याशी श्रीमती उस्मान बेगम के प्रतिनिधि सुलेमान बट ने प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास व आपसी भाईचारा को लेकर वह चुनावी मैदान में आगे आए हुए हैं देश में हावी नफरत की भावना को खत्म कर निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना व सर्व समाज को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता में शुमार है इन्होंने शासन भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि छोटे से कस्बे शिवालिक नगर क्षेत्र को जब नगर पालिका का दर्जा दिया जा सकता है तो ज्वालापुर क्षेत्र को नगर पालिका का दर्जा क्यों नही दिया जा सकता l

उन्होंने सरकार पर दलित पिछड़ों व अल्पसंख्यको के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय संविधान को दरकिनार करते हुए है वर्तमान सरकार भाईचारे को खराब करने का कार्य कर रही है और उन्होंने कहा कि जब तक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर व बहुजन महापुरुषों की विचारधारा यहां पर है तो सांप नाथ व नागनाथ वाली विचारधारा को पनपने नहीं दिया जाएगा l अपने मुख्य मुद्दों में उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में कॉरिडोर को रोकना ज्वालापुर क्षेत्र को दर्जा दिलाना जगजीतपुर में निर्माणधीन 500 बेड के अस्पताल के निजीकरण को रोकना विधवा वृद्धा पेंशन को सुचारू लागू करना स्वच्छता को बढ़ावा देना निगम क्षेत्र में भाईचारे को मजबूत कर आपसी सद्भाव को कायम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी l