हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी का हुआ गठन,सभी औषधियां बिल पर ही खरीदने व बेचने पर दिया जोर

आज दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन कनखल स्थित एक बैंकट हॉल में किया गया सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री अमित गर्ग द्वारा की गई एवं सभा का संचालन महामंत्री श्री अनिल अरोड़ा द्वारा किया गया सभा में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वाल मंडल के औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी श्री सुधीर कुमार उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक जिला हरिद्वार श्रीमती अनीता भारती मौजूद रही सभा में हरिद्वार रुड़की लक्सर बहादराबाद लाल डांग रोशनाबाद रावली महबूब रोशनाबाद शिवालिक नगर आदि क्षेत्रों से 400 से अधिक केमिस्ट मौजूद थे इस आम सभा में आगामी 3 वर्षों के लिए हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन की पुरानी कार्यकारिणी को ही दोबारा निर्विरोध चुना गया जिसमें श्री अमित गर्ग अध्यक्ष श्री अनिल अरोड़ा महामंत्री एवं श्री पंकज गोयल कोषाध्यक्ष के पद पर आगामी 3 वर्षों के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए आमसभा में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में सभी केमिस्टों को ड्रग एक्ट के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने की सलाह दी एवं सभी औषधियां बिल पर ही खरीदने व बेचने पर जोर दिया एवं सभी से अनुरोध किया कि अपने आसपास दवाइयां की किसी भी प्रकार की अनियमित या गैर कानूनी खरीद बिक्री होने पर तुरंत संगठन के अधिकारियों एवं ड्रग विभाग के अधिकारियों को सूचित करें जिससे कि ऐसे अपराधियों को पकड़ा जा सके एवं दवा व्यापारी बदनाम ना होl

जिला हरिद्वार की औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती ने अपने संबोधन में सभी दवा व्यवसाययों को शपथ दिलवाई कि वह सभी ड्रग कानून का पूर्णतया पालन करते हुए ही दवाइयां की खरीद व बिक्री करेंगे एवं नारकोटिक्स के अंतर्गत आने वाली जीवन रक्षक दवाइयां की बिक्री पूर्णतया डॉक्टर के पर्चे पर ही करेंगे एवं नारकोटिक्स के अंतर्गत आने वाली दवाइयां की अनियमित खरीद बिक्री नहीं करेंगे एवं अपने आसपास किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तुरंत ड्रग विभाग को अथवा केमिस्ट एसोसिएशन को सूचित करेंगे और यदि किसी व्यक्ति पर संदेह होता है की वह गैरकानूनी रूप से दवाइयां की खरीद बिक्री कर रहा है तो इसकी सूचना भी विभाग को अवश्य देंगे
सभा में मुख्य रूप से अजय गर्ग, अमित गर्ग, अतुल जैन, अनिल अरोड़ा, पंकज गोयल, अनिल झाम, चंद्रशेखर कुर्ल, अमित विरमानी, विक्रम विरमानी, लोकेश सेठी, रॉबिन ग्रोवर, राजीव शर्मा, महिपाल सैनी मुकेश कुमार, मनजीत, राहुल अरोड़ा, सुशील सैनी, अनुज चांदना, विशाल अनेजा, अंबर गोयल, अवधेश कुमार, नवीन कुमार, अतुल वत्स, आदि मौजूद रहे
अंत में अध्यक्ष श्री अमित गर्ग के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद सभा का समापन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *