आज वार्ड संख्या 43 में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी एवं महामंत्री प्रीति गुप्ता ने वार्ड की जनसंपर्क महिला टीम के साथ बैठक की एवं जनसंपर्क और चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कीl

जैसे_ मतदाताओं किस प्रकार से वोट को डालना है, किस प्रकार वोट के लिए अपील करना है, और बैठक के दौरान यह भी बताया की आपको एक चिन्ह पर मोहर नहीं लगानी हैl

यह आपको दो चिन्ह पर मुहर लगानी है l एक आपको मेयर पद के लिए मुहर लगानी है और एक आपको पार्षद पद के लिए मुहर लगानी है,कैसे अधिक संख्या में वोट को डलवाने की अपील करेl

बैठक में मुख्यरूप से शिवानी वर्मा ,मणिकांता ,जसविंदर कौर ,भावना मल्होत्रा नफीसा, शबनम ,सुनीता ,प्रिया, पायल ,चंचल ,रिंकू ,रेखा दिव्या ,रेनू अरोरा, दीपा सभी उपस्थित रहेl