वार्ड नंबर 38 से पार्षद प्रत्याशी श्री विपिन गुप्ता ने जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियो से की वोट देने की अपील

वार्ड नंबर 38 से पार्षद प्रत्याशी श्री विपिन गुप्ता ने जनसंपर्क के दौरान कहा की वार्डवासी पेयजल गंदगी, साफ सफाई जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। हाल यह है कि पार्षद की गली में रहने वाले लोग ही उनके कार्यकाल से संतुष्ट नहीं है। वार्ड में रहने वाली एक विधवा की वह पेंशन शुरू नहीं करा सके l मौके पर भी वार्ड में समस्याएं मिली। कई स्थानों पर पाइप लाइन फूटी है, तो नालियां चोक हैं। कॉलोनियों में गंदगी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। घरों के आगे से निकली खुली नालियों ने लोगों को घरों में रहना भी मुहाल कर दिया पार्षद ने पांच साल में कोई विकास कार्य नहीं किया हैं। जगह जगह टूटी पाइप लाइनें है, उन्हें सुधरवाया तक नहीं। जिससे वार्ड की जनता पानी के लिए परेशान हैं। अन्य किसी समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया। गली में नहीं होती साफ सफाई । नालियां खुली हैं। जिससे कचरा जाने से नाली जाम हो जाती है। गंदा पानी सड़कों पर बहता है।गली में नाली खुदी है। पार्षद ने नाली पर आज तक जाल नहीं लगवा पाईं, जिससे वाहन निकलने में परेशानी होती है। स्ट्रीट लाइट होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।नियमित साफ सफाई नहीं होती है। पानी की लाइन होने के कारण पानी का संकट हैं। पानी के लिए परेशान होते रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *