थंग _टा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 30वी राष्ट्रीय सब जूनियर एवम सीनियर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कमल शर्मा

श्री प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में दिनांक 4 से 6 तारीख तक थंग _टा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 30वी राष्ट्रीय सब जूनियर एवम सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का अयोजन उत्तराखंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन कोटद्वार के सहयोग से किया गया l अयोजन का समापन श्री हुईड्राम प्रेम कुमार सिंह एवम् मुख्य अतिथि श्रीमती चुईखान लोइदंगली देवी की उपस्थिति में हुआ l

lफेडरेशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मणिपुर 2024 की टीम चैंपियन बनकर उभरी है उसमें 42 स्वर्ण 5 रजत और 7कांस्य पदक सहित कुल 54 पदक जीते हैं जम्मू और कश्मीर की टीम प्रथम उपविजेता रही lऔर आसाम की टीम द्वितीय उपविजेता रही lचैंपियनशिप के इस 30 वें चैंपियनशिप में भारत के विविध राज्यों के अधिकारी साहित 466 खिलाड़ियों ने सफलतापूर्व भाग लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *