कमल शर्मा हरिद्वार
आज दिनांक 24/12/24 को राज्य व्यापार मण्डल (रजि0) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला व् कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने प्रदेश संरक्षक व् कार्यसमिति से विचार विमर्श कर प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की l

जिसमें हरिद्वार से प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत अग्रवाल,विजय प्रजापति,चंद्रशेखर गोस्वामी,तेजप्रकाश साहू, बल सिंह सैनी, राम नाथ सिसोदिया (रूडकी ) प्रदेश महामंत्री अतुल गोसाई( रोशनाबाद ), देवेंद्र चमोली ( रुद्रप्रयाग ), प्रदेश सयुंक्त महामंत्री दीपक गौनियाल(कनखल ), प्रदेश सचिव जसवंत बिस्ट (टिहरी विस्थापित ),हरीश द्विवेदी (कोटद्वार ),संतोष कबड़वाल (हल्द्वानी ),विक्की जुनेजा ( ऋषिकेश ),प्रदेश संगठन मंत्री अवधेश कुमार ( जोशीमठ),आनंद सिंह बिष्ट ( बागेश्वर ) रवि जैन ( हरिद्वार ) जीतेन्द्र विज ( देहरादून ) प्रदेश मीडिया प्रभारी सागर कुमार( ज्वालापुर ) प्रदेश वित्त सचिव मधुर अरोड़ा(हरिद्वार) ,प्रदेश सयुक्त सचिव राजवर्धन कांडपाल, प्रदेश सह सचिव नितिन शर्मा, प्रदेश प्रचार सचिव गोकुल सिंह रावत, प्रदेश कार्याकारिणी सदस्य नरेश चंयाना,सतीश कुमार गुजराल,राजेश अग्रवाल, रोशन लाल, ब्राह्मपाल प्रजापति को नियुक्त किया गया, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा सभी पदाधिकारी आम व्यापारियों की समस्यो को लेकर व्यापारियों की लड़ाई लड़ेंगे, प्रदेश कार्य कारी अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा की हरिद्वार कॉरिडोर पर सरकार व् प्रशासन कॉरिडोर का स्वरूप स्पष्ट करें हरिद्वार का व्यापारी आपने भविष्य को लेकर चिंतित है घोषणा में युवा जिलाध्यक्ष हरिद्वार विशाल गोस्वामी उपस्थित रहे l
विज्ञापन
