हरिद्वार 21 दिसंबर 2024 आज श्री परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम में श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन स्वामी हरिप्रकाश जी महाराज की 38वीं पुण्यतिथि (बरसी)तथा श्री श्री 1008 ब्रहमलीन स्वामी संबोध प्रकाश महाराज जी महराज की छठी पुण्यतिथि(बरसी )मनाई गई l इसी उपलक्ष्य में 13 दिसंबर को सुंदरकांड का पाठ भोग तथा 6 मंडली भंडारा का आयोजन किया गया तथा शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को अखंड रामायण का पाठ रखा गया था तथा आज शनिवार 21 दिसंबर को भिक्षु भंडारा, अखंड रामायण भोग, हवन उसके पश्चात संतों महंतों का भंडारा भोजन प्रसाद आदि का आयोजन किया गया जिसमें पंचपुरी के संतों महंतों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया lकार्यक्रम का आयोजन समस्त ट्रस्टीगण एवं भक्तगणों की देखरेख में संपन्न हुआ
परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम में मनाई गई पुण्य तिथियां
