कमल शर्मा
हरिद्वार, 28 नवंबर 2024, जगजीतपुर स्थित वालिया मार्ट में आज चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया चोर पिछली दीवार तोड़कर सेंध मारी कर फरार हो गए घटना करीब रात 1 से 3 के बीच की बताई जा रही है l

मार्ट के स्वामी श्री यादराम बलिया उर्फ लकी ने बताया कि वह अपने परिवार सहित देहरादून किसी जरूरी काम से गये थे और देर रात लौटे l सुबह मार्ट खुलने पर स्टाफ ने जब इस घटना की सूचना दी तो वह तुरंत ही अपने मार्ट में पहुंचे l उन्होंने बताया कि करीब एक से डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है चोरों ने सामान को हाथ भी नहीं लगाया l खबर छपने तक अभी रिपोर्ट दर्ज होने की कोई भी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है l