भेल मे हर्षोल्लास से मनाया गया भारतीय संविधान दिवस



एसोसिएशन ने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रतिभाओं को सम्मानित किया

भारतीय संविधान दुनिया का सबसे श्रेष्ठ संविधान है – सुलेख चन्द

 हरिद्वार । बी.एच.ई.एल. अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन (रजि1075) हीप एवं सीएफएफपी के तत्वाधान मे  विगत वर्षो की      भांति  इस वर्ष भी भारतीय संविधान दिवस 26 नवंबर को डॉ0 अम्बेडकर भवन सेक्टर 1 मे बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाया गया । आयोजित भव्य कार्यक्रम के माध्यम से संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के कुल 26 विजेताओं को तथा विशेष उपलब्धि प्राप्त इम्पलाईज एवं बच्चों को भी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष  बेटी - बामसेफ एवं अध्यक्ष बामसेफ एजुकेशनल ट्रस्ट आफ इंडिया सुलेख चंद ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए अपने संबोधन मे कहा कि किसी भी देश की आर्थिक , सामाजिक  एवं राजनैतिक परिस्थिति एवं नीति संविधान द्वारा संपादित होते है । एवं समतामूलक समाज की स्थापना मे संविधान का अहम भूमिका होती है । मुख्य वक्ता  डॉ0 संदीप कुमार राज्य महासचिव बामसेफ उत्तराखंड  ने अपने उद्बोधन मे कहा कि लोकतंत्र को सुचारूपूर्वक लागू करने के लिए हम सभी का नैतिक दायित्व है बाबा साहेव के द्वारा रचित भारतीय संविधान का नैतिकता से प्रचार – प्रसार करें । अति विशिष्ट अतिथि संपर्क अधिकारी अनु0 जाति, जनजाति एवं अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार ने बाबा साहेब को कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि बाबा साहेब के द्वारा लिखित भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बडा लिखित संविधान है । सचिव डॉ0 अम्बेडकर भवन नितेश दाबडे ने  भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ0 अम्बेडकर भवन के विकास कार्यो से अवगत कराया । डॉ0 भीमराव शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त प्रभारी उदय राम ने शिक्षा के क्षेत्र मे चल रहे कार्यों से अवगत कराते हुए संविधान दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित किया । एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं से रूबरू कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए संविधान की महत्ता पर रचित कविता का पाठ भी किया । 
         कार्यक्रम का संचालन रवि कान्त बन्धु एवं अमित कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ मे  मंजीत सिंह एवं सुबोध कुमार द्वारा बुद्ध वंदना का पाठ किया गया ।  एसोसिएशन द्वारा सभी अतिथियो को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया । 

कार्यक्रम मे उपस्थिति इस प्रकार रही संजीव कुमार , रोहित प्रताप सिंह , अजय कुमार कोषाध्यक्ष , सोमपाल सिंह , कुलदीप सिंह , मंजीत सिंह , विष्णु दत्त , धर्मवीर , राज कुमार , अरविंद कुमार , करण पाल , मोहक्क्म सिंह , राजेश कुमार , मुकेश कुमार , सुबोध कुमार , आनंद प्रकाश , योगेश कुमार , श्रवण कुमार , गुलाब राय , रूप चंद आजाद , रति राम , आर0एल0 व्यास , शिव चरण , मवासी लाल , राज सिंह , योगेंद्र सिंह , गौतम , मनोज कुमार , कुम्भा राम परमार , अशोक कुमार , अमर दीप , अनूप कुमार , शिव कुमार , रामअवतार , सेवा राम , सतेंद्र कुमार , अनिल कुमार , मलखान सिंह , सुखपाल सिह , प्रमोद अदालती , ललित कुमार , जितेंद्र धर्मराज , पवन कुमार , प्रवीण कुमार, संतोष खरवार , भगवान दास , अरूण कुमार गौतम , मेघराज , कमल सिंह , संदीप , रंधावा इत्यादि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *