कमल शर्मा
हरिद्वार 17 नवंबर ,हरिद्वार कनखल स्थित श्री अटल अखाड़े के परिसर में श्री गोरखनाथ जी अलख अखाड़े द्वारा द्वार महामंडलेश्वर पद पर प्रबुद्ध संतों का पट्टाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया डॉक्टर विजया माधव नाथ अरुण महाराज कानपुर से जगदीश चंद्र नाथ महाराज स्वामी जगदीश चंद्र महाराज उज्जैन से मदुरा जी आदि का महामंडलेश्वर पद पर विधि विधान से पट्टाभिषेक किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर जोगेंद्र नाथ महाराज ने कहा धर्म संस्कृति एवं संवर्धन के लिए अखाड़े द्वारा साधु संतों को महामंडलेश्वर पद पर सम्मान के तौर पर उनके ज्ञान संवर्धन त्याग और तपस्या को देखते हुए अभिषेक किया जाता है l
इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ महाराज ने कहा इस सृष्टि के प्रथम नाथ भगवान भोलेनाथ गुरु गोरखनाथ सहित इस संप्रदाय को निरंतर तपस्वी साधु संत आगे बढ़ाते रहे हैं नाथ संप्रदाय संत जगत में पूर्व से ही आदि से लेकर अनादि तक स्थापित रहा है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री गुरु गोरखनाथ जी महाराज की पावन कृपा स्वरूप श्री गोरखनाथ जी अलख अखाड़ा निरंतर संप्रदाय एवं धर्म की अलख जगा रहा है तथा देश के कोने-कोने तक नाथ संप्रदाय की विचारधारा को पहुंचाने का पावन कार्य निरंतर कर रहा है लाखों नाथ संप्रदाय से जुड़े साधु संत देशभर में ही नहीं संपूर्ण विश्व में भारतीय सभ्यता संस्कृति एवं सनातन की अलख जगा रहे हैं धर्म एवं संस्कृति का उत्थान करने के साथ-साथ मां गंगा के तटो पर साफ सफाई के साथ-साथ गाय माता को भी गौशालाओं के माध्यम से संरक्षित करने तथा सुरक्षित करने का कार्य कर रहा है l
अगर कोई भी गाय माता पर अत्याचार करेगा तो अखाड़ा इसे कदापि सहन नहीं करेगा अखाड़ा प्रयागराज कुंभ में भी सिविर लगाकर धर्म तथा संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ आध्यात्मिक और भारतीय संस्कृति को विश्व भर में प्रचारित करने का पावन कार्य करेगा सभी नियुक्त महामंडलेश्वरो द्वारा महिला सुरक्षा धर्म संस्कृति संरक्षण के लिए एक स्वर में संदेश दिया कि अब महिलायें कमजोर नहीं है वह रानी लक्ष्मीबाई की तरह तलवार उठाकर देश और संस्कृति की रक्षा करने के साथ-साथ अपने स्वाभिमान की भी रक्षा कर सकती है नारी अब अबला नहीं वह दुर्गा है काली है और महाकाली है नाथ संप्रदाय श्री गुरु गोरखनाथ के बताये मार्ग पर चलते हुए धर्म एवं संस्कृति की अलख जगात रहेगा इस अवसर पर अखाड़े के अध्यक्ष श्री प्रभुनाथ महाराज श्री जगदीश्वर महाराज श्री अरुण महाराज श्री विचार नाथ महाराज श्री छोटू नाथ महाराज श्री अरुण महाराज जगदीश नाथ महाराज श्री शंकर नाथ महाराज महासचिव महामंडलेश्वर डॉक्टर जोगेंद्र नाथ महाराज श्री रघुनाथ महाराज महासचिव श्री श्रवण नाथ महाराज सहित अनेको नाथ संप्रदाय के प्रबुद्ध संत उपस्थित थे