हरिद्वार 16 नवंबर 2024 को श्री मोहन जगदीश्वर आश्रम कनखल में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का प्राग्टोउत्सव वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर संत महापुरुषों का पावन सानिध्य एक तीर्थ के सामान है तीर्थ के दर्शन करने के लिए आपको स्वयं चलकर जाना पड़ता है किंतु संत महापुरुषों के रूप में कभी भी कहीं भी आपको तीर्थ रूपी संतों के पावन दर्शन से पावन फल प्राप्त हो सकता है इस पृथ्वी लोक पर गुरुजन हमारे सच्चे पाथदर्शक और मार्गदर्शक होते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज ने कहा धर्म कर्म और सत्य की राह सदैव मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाती है संत महापुरुषों का पावन सानिध्य उनका लोक और परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रम अखाड़ो से पधारे महंत श्री महंत महामंडलेश्वर व भक्तगण भारी संख्या में स्वामी हृदयानन्द सहित उपस्थित थे
Related Posts
पशु चिकित्सालय के बनने से पशुधन को मिलेगा लाभ: त्रिवेन्द्र
- Kamal Sharma
- September 15, 2024
- 0