अक्षय तृतीया महापर्व पर श्री राम निकेतन आश्रम भूपतवाला मे भंडारे का आयोजन हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री राम निकेत आश्रम के श्री महंत ज्ञानानंद शास्त्री महाराज के पावन सानिध्य में विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए बड़ा अखाड़ा उदासीन के सचिव महंत श्री गोविंद दास जी महाराज ने कहा अक्षय तृतीया का महापर्व सुख शांति और समृद्धि प्रदान करने वाला है अक्षय तृतीया महापर्व पर साधु-संतों ऋषि मुनियों का समागम तथा भंडारे का आयोजन बड़े ही सौभाग्य की बात है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत ज्ञानानंद शास्त्री जी महाराज ने कहा अक्षय तृतीया जैसे महापर्व पर संत ऋषि मुनियों साधु संतों की सेवा करने का सौभाग्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है धर्म कर्म ही इस संसार में मनुष्य के कल्याण का माध्यम है इस अवसर पर महंत रवि देव वेदांताचार्य जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश सचिव महंत गोविंददास महाराज स्वामी शांति प्रकाश महाराज धर्मदास महाराज ज्ञानानंद महाराज दिनेश दास महाराज स्वामी प्रेमानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे
Related Posts
भैरव सेना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला
- Kamal Sharma
- August 20, 2024
- 0